Haryana

पलवल : जिम में कसरत कर रहे किशोर की चाकुओं से गोदकर हत्या

मृतक का फाईल फोटो

हमलावर ने थाने में किया सरेंडर

पलवल, 27 जून (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के उपमंडल हथीन के बहीन थाना क्षेत्र के गांव पहाड़ी में देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक 17 वर्षीय किशोर दीपक की जिम में चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी वारदात के तुरंत बाद बहीन थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह आपसी रंजिश और जातीय तनाव को बताया जा रहा है।

मृतक दीपक पुत्र गोपाल उर्फ राजू रोजाना की तरह गांव बहीन स्थित एक निजी जिम में कसरत करने गया था। मिली जानकारी के अनुसार वहां पहले से मौजूद युवक ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर ने दीपक के गले पर बीस से अधिक बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जिम में मौजूद अन्य लोग उसे पलवल के नागरिक अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक को मृत घोषित कर दिया। आरोपी भी उसी गांव का निवासी है और वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे बहीन थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज व कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मृतक के पिता, सेना से रिटायर्ड गोपाल सिंह उर्फ राजू की शिकायत पर पुलिस ने हत्या की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की है। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top