Haryana

हिसार : मानसिक परेशानी के चलते छात्र ने लगाया फंदा

हिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी ​स्थित प्रेम नगर में 15 वर्षीय

किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला अमन अपने माता-पिता

की इकलौती संतान था। मृतक के शव का शुक्रवार को हांसी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर

परिजनों को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अमन पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान बताया जा

रहा था।

गुरुवार देर शाम उसने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना

के तुरंत बाद परिजन उसे लेकर हांसी के सामान्य अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे

मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर हांसी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले

की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां शुक्रवार

सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अस्पताल में पहुंचे पुलिस कर्मचारी

रणबीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए शव

को अस्पताल भिजवाया गया। अभी तक सुसाइड के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया

है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top