
नाहन, 27 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के पौंटा साहिब की होनहार छात्रा मानसी ने पंजाब के संगरूर में आयोजित टीवी चैनल डी.डी. पंजाबी के रियलिटी शो ‘किसमें कितना है दम’ के ग्रैंड फिनाले में अपने आयु वर्ग (10 वर्ष) की डांस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मानसी गुरु नानक मिशन स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा है और उसे बचपन से ही डांस का अत्यधिक शौक है। वह स्थानीय डांस एकेडमी में नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है। प्रतियोगिता के प्रारंभिक चार राउंड पौंटा साहिब में आयोजित किए गए थे, जबकि फाइनल मुकाबला पंजाब के संगरूर शहर में संपन्न हुआ।
इस प्रतियोगिता में देश के पाँच राज्यों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिनमें से मानसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। मानसी की इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत और समर्पण की अहम भूमिका रही है।
मानसी के पिता मोहित कुमार व्यवसायी हैं, जबकि माता पूनम एक शिक्षिका हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
