HimachalPradesh

चमियाणा में शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी, बनेगा हिमाचल का पहला स्वास्थ्य संस्थान

शिमला, 27 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राजधानी शिमला के चमियाणा स्थित अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटीज में जल्द ही रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होने जा रही है। यह प्रदेश का पहला संस्थान होगा जहां ऑपरेशन अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक से किए जाएंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने ये जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दिल्ली एम्स की तर्ज पर 28 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई पहली रोबोटिक मशीन चमियाणा पहुंच चुकी है। जुलाई में इसे स्थापित करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद मरीजों की सर्जरी इस तकनीक से शुरू हो जाएगी।

संस्थान के प्राचार्य डॉ. बृज लाल के अनुसार रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को कम चीरे की जरूरत होती है, जिससे खून कम बहता है और रिकवरी भी तेजी से होती है। इससे दर्द कम होता है और अस्पताल में भर्ती रहने का समय भी घटता है। सर्जन भी थकान के बिना अधिक नियंत्रण के साथ जटिल सर्जरी कर पाते हैं। थ्री-डी और बड़ी इमेज तकनीक से शरीर के भीतर स्पष्ट दृश्य मिलते हैं, जिससे गलतियों की संभावना न के बराबर होती है।

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रोबोटिक सर्जरी की सुविधा अब टांडा मेडिकल कॉलेज में भी जल्द शुरू की जाएगी। इसके बाद आईजीएमसी शिमला, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज और अन्य संस्थानों में भी चरणबद्ध तरीके से यह तकनीक उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस पहल से न केवल मरीजों को अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें महंगी सर्जरी के लिए बाहरी राज्यों में जाने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। यह कदम हिमाचल की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top