
सिरसा, 27 जून (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने जिला के गांव रूपावास में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी डंडों से पीट कर हत्या करने के मामले में तीन और आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान राजपाल पुत्र भागीराम, गोविंद पुत्र महेंद्र सिंह तथा ओम प्रकाश निवासी गांव रूपावास के रूप में हुई है।
चौपटा थाना प्रभारी राज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि नाथूसरी चौपटा पुलिस ने राधेश्याम पुत्र बुधराम निवासी रूपावास की शिकायत पर मामला किया था। इस मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतक के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 30 मई 2025 को सायं के समय कुछ लोग मिलकर जबरन उसके बेटे सांवरा को गली में से उठाकर अपने घर पर ले गए थे और चारपाई पर रस्सी से बांध कर लाठी डंडों से बेहरमी से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर नाथूसरी चौपटा थाना में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
