Haryana

पानीपत: मतलौडा में दुकान पर हमला करने वाले चार आरोपी काबू

थाना मतलौडा पानीपत ,फाइल फोटो

पानीपत, 27 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के मतलौडा में मिठाई की दुकान पर हमला करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त किए गए चार डंडे बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में सोनीपत जिले के अमन, रौनक, मोहित और अमन शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने वारदात की बात स्वीकार की है। थाना मतलौडा प्रभारी सब इंस्पेक्टर पवन ने शुक्रवार को बताया कि अन्य आरोपियों में दीपक, मोहित, राहुल, संजीत, अभिषेक (झज्जर) और रमन (पानीपत) शामिल हैं। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना 14 जून की सुबह की है। दुकान मालिक अनिल की शिकायत के अनुसार, एक कार में सवार सात आठ युवकों ने बालाजी मिष्ठान भंडार में घुसकर उन पर और ग्राहक राहुल पर लाठी-डंडों से हमला शुरू कर दिया था। हमलावरों ने अनिल का मोबाइल भी तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इन चार आरोपियों की गिरफ्तारी से पूर्व पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनसे तीन गाड़ियां और दो डंडे बरामद किए गए थे। उसके बाद बाकी आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। जिनको पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top