
हरिद्वार, 27 जून (Udaipur Kiran) । बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आज रुड़की में सरकार का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसी नेता से पुलिस पुतला ही छीन ले गई। इस दौरान पुलिस व कांग्रेसियों में हुई खींचतान में सरकार के पुतले के हाथ पांव भी अलग हो गए।
आज रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार का पुतला फूंकने पहुंचे कांग्रेसियों और पुलिस के बीच पुतले को लेकर जमकर संघर्ष हुआ। कांग्रेसी पुतला लेकर सरकार और मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगा ही रहे थे, इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने कांग्रेसियों से सरकार का पुतला छीनना चाहा, लेकिन कांग्रेसी भी अड़े रहे और पुतले को सबने कसकर पकड़ लिया। उधर पुलिस भी सरकार के पुतले को दहन से बचाने के लिए अड़ी रही। पुतला छीनने की इस मारामारी में पुतले के वस्त्र तो अस्त-व्यस्त हुए ही हाथ पांव भी इधर-उधर जाते रहे। काफी देर तक चले इस ड्रामे में पुतले का ज्यादातर हिस्सा पुलिसकर्मियों के ही हाथ आया और कांग्रेसियों को पुतला दहन का कर्मकांड किये बिना ही लौटना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
