Haryana

यमुनानगर: पुलिस बल की तैनाती के बीच गैंगस्टर रोमिल का हुआ दाह संस्कार

मुखाग्नि देते हुए रोमिल के पिता

यमुनानगर, 27 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली और गुरुग्राम एसटीएफ के संयुक्त एनकाउंटर में मारे गए 3 लाख के इनामी गैंगस्टर रोमिल वोहरा का शुक्रवार काे अंतिम संस्कार यमुनानगर के कांसापुर में भारी पुलिस बल की तैनाती में कर दिया गया।

रोमिल के पिता कपिल को जेल से अंतिम संस्कार के लिए विशेष रूप से छूट दी गई, जबकि उसकी मां रिशा को कोर्ट से पहले ही संस्कार के लिए अंतरिम छूट मिल गई थी। पिता दीपक ने रोमिल का दाह संस्कार किया। श्मशान भूमि में शुक्रवार को दाह संस्कार करते हुए रोमिल के माता पिता दहाड़े मार कर रोते रहे। पिता दीपक ने मुख्गनि दी। वह यह भी कह रहे थे कि किसी का बेटा भी गैंगस्टर न बने।गौरतलब है कि पुलिस ने पहले रोमिल पर दस हजार फिर एक लाख और बाद में तीन लाख का इनाम रखा था।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top