Haryana

गुरुग्राम: जिले में 64 भाजपा कार्यकर्ताओं को बनाया गया ग्रीवेंस कमेटी का सदस्य

-सरकार की ओर से प्रदेशभर में ग्रीवेंस कमेटी के बनाए सदस्यों की जारी की गई सूची

गुरुग्राम, 27 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार की ओर से ग्रीवेंस कमेटी के सदस्यों की नियुक्ति की गई है। गुरुग्राम जिले में 64 भाजपा कार्यकर्ताओं को चारों विधानसभाओं में दायित्व दिया गया है। विधानसभा, नगर निगम चुनाव में टिकट मांगने वालों को भी सदस्य बनाकर सम्मान दिया गया है। हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी कार्यालय ग्रीवेंस विभाग की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

गुरुग्राम विधानसभा से बलराम, ऊषा प्रियदर्शी, धर्मेंद्र बजाज, पीसी सैनी, शिवेश कटारिया, मोहन नाफरिया, रणवीर सिंह यादव, गार्गी कक्कड़, सोनू सैनी, ब्रह्मानंद यादव, पंकज सचदेवा, आशीष गुप्ता, पवन यादव, जितेंद्र वर्मा, प्रियवर्त कटारिया, मुकेश शर्मा, सुरेंद्र गहलोत व मनीष गाड़ोली को ग्रीवेंस कमेटी में शामिल किया गया है।

बादशाहपुर विधानसभा से कमल यादव, कृष्ण स्वामी, अमित, एडवोकेट विजयंत कुमार वैष्णव, अर्जुन शर्मा, प्रवीन पाहुजा, शेर ङ्क्षसह चौहान, सुखबीर सिंह, सुभाष बोकन, हंस राज, अनिल सैनी, सरवन राघव, दिनेश यादव, पुरुषोत्तम कौशिक, लोकेश कटारिया, डा. विशिका, पूजा बल्हारा, अरुण त्यागी व अनिल सिंह को ग्रीवेंस कमेटी सदस्य नियुक्त किया गया है।

पटौदी विधानसभा से रामचंद्र भारद्वाज, मेहर सिंह गांधी, हंसराज सैनी (बिल्लू), चंद्रकला यादव, डा. धर्मेंद्र यादव, सुुंदर लाल यादव सरपंच सिकंदरपुर बढ़ा, प्रदीप यादव सरपंच नौरंगपुर, मधु वाल्मीकि, डा. सुरेश, परीक्षित चौहान, शैलेंद्र चौहान, अनूप यादव, मंजीत शर्मा, मनोज यादव व प्रवीन ठाकरिया को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार सोहना विधानसभा से गौरव चुघ, राजेंद्र बागड़ी, हरबीर अधाना, सुषमा शर्मा, महेंद्र ङ्क्षसह यादव, डा. नितिन गोयल, नरेश कुमार, सौरभ सिंगला, मनोज सहजावास, देवेंद्र प्रधान, शिवम गर्ग व चत्तर सिंह को ग्रीवेंस कमेटी में शामिल किया गया है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top