Bihar

मोहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

अररिया फोटो:शांति समिति की बैठक।में सदस्य और अधिकारी

अररिया, 27 जून (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मोहर्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम रंजीत रंजन की अध्यक्षता में हुई।

इसमें मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मोहर्रम को लेकर ताजिया जुलूस और उसके रूट के साथ सड़क पर बने गड्ढे और पेड़ों की टहनियों की छंटाई के साथ हुड़दंगियों पर लगाम लगाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

एसडीएम रंजीत रंजन ने सदस्यों के द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर फारबिसगंज,जोगबनी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी,नरपतगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी और अनुमंडल के अधीनस्थ प्रखंडों के बीडीओ और सीओ को विधि व्यवस्था संधारण,सड़क पर बने गड्ढों की मरम्मती के साथ टहनियों की छंटाई और अन्य समुचित व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top