BUSINESS

असम में ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव को 16 दिन बाद बंद किया गया: हरदीप पुरी

ओएनजीसी के कच्चे तेल कुएं का जारी फोटो

नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने असम के शिवसागर जिले में अपने कच्चे तेल के कुएं में 16 दिनों तक जारी गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट को सफलतापूर्वक रोक दिया है। उन्होंने कहा कि इसे बिना किसी जानमाल की हानि के अंजाम दिया गया।

हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पोस्ट में कहा, ओएनजीसी ने आज 11.15 बजे कुआं आरडीएस 147ए के विस्फोट को सफलतापूर्वक रोक दिया है। उन्‍होंने कहा कि यह विस्फोट 12 जून को शुरू हुआ था और सभी बेहतरीन प्रथाओं का पालन करते हुए कम से कम समय में सफलतापूर्वक रोक दिया गया है। पुरी ने कहा कि कैपिंग बिना किसी चोट, हताहत या आग के पूरी कर ली गई।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने आगे कहा कि ओएनजीसी संकट प्रबंधन टीम ने अंतरराष्ट्रीय कुआं नियंत्रण विशेषज्ञों के साथ मिलकर सावधानीपूर्वक योजना और ठोस प्रयासों के माध्यम से सुरक्षित तरीके से गैस कुआं विस्फोट पर पर्दा डाल दिया, जिससे किसी भी तरह की चोट, हताहत या आग नहीं लगी, जो संकट प्रबंधन की योग्यता को दर्शाता है। उन्‍होंने इसके लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और राज्‍य सरकार के अधिकारियों को जमीनी स्तर पर टीमों को उत्कृष्ट और निरंतर समर्थन देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top