लखनऊ, 27 जून (Udaipur Kiran) । महानगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को एक युवक का शव मिला। उसका पेट फटा हुआ और पीठ पर चाकू घूसा था। शव के पास ही ई रिक्शा खड़ा था। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त ई-रिक्शा चालक के रूप में की। पुलिस ने कुछ ही घंटे में हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। आपसी विवाद में दूसरे ई—रिक्शा चालक ने युवक की हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि बादशाहनगर मेट्रो स्टेशन के सामने एक स्कूल के पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस को युवक के पीठ पर चाकू और पेट फटा मिला। शव के पास ही एक ई रिक्शा खड़ा मिला। सीसीटीवी फुटेज और ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर जांच की तो शव की शिनाख्त श्रावस्ती का रहने वाला दिनेश कुमार (23) के रूप में हुई।
इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर गहनता से जांच शुरू की तो पता चला कि घटनास्थल पर एक युवक ई-रिक्शा लेकर आया था। नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपित चालक शिवाकांत मिश्र को पकड़ लिया। आरोपित ने हत्या की बात स्वीकारते हुए बताया कि उसका दिनेश से आपसी झगड़ा चल रहा था। इस वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले को लेकर आरोपित से पूछताछ कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
