Jharkhand

झारखंड के सभी जिलों में एक जुलाई तक बारिश की संभावना

बारिश की फाइल फोटो

रांची, 27 जून (Udaipur Kiran) । झारखंड के सभी जिलों में एक जुलाई तक बारिश होने की संभावना है।

वहीं 29 जून को राज्य के उत्तरी-मध्य और इसके निकटवर्ती हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।

यह जानकारी मौसम विभाग ने शुक्रवार को दी है।

विभाग के अनुसार दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून फ़िलहाल झारखंड में पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। यही वजह है कि पूरे राज्य भर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश हजारीबाग जिले के हेंदेगीर में 79 मिमी रिकॉर्ड की गई।

इस दौरान राज्य के जिन जगहों पर बारिश दर्ज की गई उनमें

रामगढ़ 71.2, मांडू 68.2, रांची के कांके 65.4, पतरातू 65, कुमारडुब्बी 64.4, पुटकी 59.6, कोलेबिरा 57.2, रामगढ़ डीवीसी 56.6, सिमडेगा के बानो 47.5, सिमडेगा 45.4, पुटकी डीवीसी 44, तेनुघाट 40.8, बहरागोड़ा 39.2 मिमी शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top