Uttar Pradesh

बाढ़ से निपटने के लिए राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल, बचाव कार्यों का किया गया अभ्यास

नार घाट पर गंगा तट पर मॉक अभ्यास

– एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमों ने दिखाया दमखम, राहत शिविरों की व्यवस्थाएं परखी गईं

मीरजापुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मीरजापुर जिले की दो बाढ़ संवेदनशील तहसीलों सदर और चुनार में गुरुवार को राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास (मॉक ड्रिल) आयोजित किया गया। यह अभ्यास उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश पर प्रदेश की 118 तहसीलों में एक साथ किया गया।

तहसील सदर के नार घाट पर गंगा नदी में नाव पलटने और तहसील चुनार में जलस्तर वृद्धि के दौरान लोगों के डूबने की परिकल्पना पर यह अभ्यास आधारित था। सुबह 10 बजे इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को सूचना मिली कि सदर में नाव पलटने से आठ लोग और चुनार में गंगा स्नान के दौरान चार लोग डूब गए हैं। सूचना मिलते ही ईओसी ने संबंधित विभागों को अलर्ट कर रेस्क्यू कार्य शुरू कराया।

मॉक ड्रिल में उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र, चुनार के एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी विवेक जावला, तहसीलदार तरुण सिंह व योगेंद्र शरण शाह, एनडीआरएफ के टीम कमांडर इंद्रदेव कुमार, एसडीआरएफ के ऋषभ गौतम, पीएसी के ब्रजेश यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सौरभ सिंह, जिला आपदा विशेषज्ञ अंकुर गुप्ता, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी, एनएसएस, पीआरडी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व स्वयंसेवक मौजूद रहे।

राहत शिविर की व्यवस्थाएं

सदर स्थित बसंत इंटर कॉलेज में मॉडल राहत शिविर तैयार किया गया, जिसमें पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग हॉल, महिला पुलिस की तैनाती, स्वच्छ पेयजल, कूलर, मोबाइल टॉयलेट और सामुदायिक किचन जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।

बचाव कार्य का अभ्यास एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और 42वीं वाहिनी पीएसी की टीमों ने कुल छह नावों के जरिए बचाव कार्य का अभ्यास किया। डूबे हुए लोगों की तलाश, प्रारंभिक उपचार, शव बरामदगी एवं प्रभावितों की मेडिकल जांच भी की गई। स्टेजिंग एरिया पर मेडिकल टीमों ने बचाए गए लोगों की स्वास्थ्य जांच की।

जनजागरूकता और समन्वय पर ज़ोर

अभ्यास के दौरान ग्रामीणों को बाढ़ के समय अपनाए जाने वाले बचाव के उपाय, दवाओं का वितरण, कीटनाशक छिड़काव, पशुओं की देखभाल और स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराया गया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top