Uttar Pradesh

15 दिनाें से बिजली न आने से धरने पर बैठी महिलाएं

बिजली के धरने पर बैठी महिलाएं

हाथरस, 26 जून (Udaipur Kiran) ।क्षेत्र के गांव गढ़ी नंदू में बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब होने से ग्रामीण परेशान हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है।

दो दिन पहले बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ट्रांसफॉर्मर की जांच की और इसे पूरी तरह खराब बताया। विभाग ने बदलने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल हुए। ग्रामीणों का दावा है कि अधिकांश लोगों ने बिजली बिल जमा कर दिया है। हालांकि, बिजली विभाग का कहना है कि आधे से अधिक लोगों ने बिल नहीं भरा है। सादाबाद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के बिल भरने पर सहमति के बाद एक घंटे के भीतर नया ट्रांसफॉर्मर भेजा जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शाम तक गांव में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top