नई दिल्ली, 26 जून (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने आगामी ‘फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल’ अभियान को लेकर स्वच्छता सेनानियों से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। यह विशेष संस्करण 29 जून को देशभर के 500 से अधिक स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 15,000 से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
डॉ मांडविया ने कहा, “फिट इंडिया संडेज ऑन साइकिल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस आह्वान से जुड़ा है जिसमें उन्होंने भारत को स्वस्थ, स्वच्छ और सक्रिय राष्ट्र बनाने का सपना साझा किया। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस बार हमारे स्वच्छता सेनानी इसमें प्रमुख भागीदारी करेंगे, जिससे यह संस्करण और भी प्रेरणादायक बनेगा।”
देशभर में व्यापक आयोजन
यह अभियान अब छोटे-छोटे कस्बों और गांवों तक पहुंच चुका है। चित्रदुर्ग (कर्नाटक), सोलालगांव (असम), जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़), पंढरपुर (महाराष्ट्र) जैसे क्षेत्रों में भी नियमित रूप से यह आयोजन हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी नगर निगमों और शहरी स्थानीय निकायों से इस पहल को अपनाने और अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
एक राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप
गत वर्ष दिसंबर 2023 में 500 साइकिल चालकों के साथ शुरू हुआ यह अभियान आज एक राष्ट्रीय जनआंदोलन बन चुका है। अब तक यह देश के 10,500 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो चुका है, जिसमें 3.75 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं।
इस अभियान को देशभर के खेलो इंडिया सेंटर्स (केआईसी), खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र (केआईएससीई), साई ट्रेनिंग सेंटर्स (एसटीसी), खेलो इंडिया मान्यता प्राप्त अकादमियों (केआईएए) और राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (एनसीओई) द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।
स्वास्थ्य, स्वच्छता और सहभागिता का संगम
फिट इंडिया साइकिल अभियान अब न केवल स्वास्थ्य और व्यायाम का प्रतीक है, बल्कि यह स्वच्छ भारत के लक्ष्यों से भी जुड़ चुका है। स्वच्छता सेनानियों की भागीदारी से यह संदेश और भी व्यापक रूप में जन-जन तक पहुंचेगा कि स्वस्थ और स्वच्छ भारत केवल सरकार नहीं, हर नागरिक की सहभागिता से संभव है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
