Uttar Pradesh

उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव 27 काे सुनेंगी महिलाओं की समस्याएं

अपर्णा यादव की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा चलाये जा रहे महिला जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत 27 जून को कानपुर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव करेंगी और संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई कार्यक्रम में मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी जयवीर सिंह ने बताया कि जनसुनवाई से पहले राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष द्वारा वृद्धा आश्रम किदवई नगर, बालिका शरणालय स्वरूप नगर, वन स्टॉप सेंटर गोल चौराहा रावतपुर, जिला महिला बंदीगृह एवं जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया जाना है। जन सुनवाई कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित घटनाओं की विस्तृत आख्या एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा उ.प्र. राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव द्वारा की जाएगी।

इन अपराधों पर होगी सुनवाई

महिला उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, पुलिस उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, बलात्कार, कन्याभ्रूण, गर्भपात, यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, मानव तस्करी, बाल विवाह, एसिड अटैक आदि अपराधों पर होगी सुनवाई।

ऐसे करें शिकायत

पीड़िता को एक प्रार्थना पत्र देना होगा जिस पर संबंधित घटना का जिक्र हो। इसके साथ ही आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी अवश्य लाएं।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top