CRIME

पचीस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

प्रयागराज में गिरफ्तार पच्चीस हजार इनामी अपराधी का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । सरायइनायत एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने मनिकापुर रिंग रोड के पास से पचीस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार इनामी प्रयागराज जनपद के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मैरी गांव निवासी स्वदेश उर्फ शीलू मौर्य पुत्र रमाशंकर मौर्य है। इसके खिलाफ धोखाधड़ी, जानलेवा हमला, लूट समेत कुल 15 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पचीस हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त स्वदेश उर्फ शीलू मौर्य ने 18 जुलाई 2024 को थाना सराय इनायत क्षेत्र में स्थित सहसों बाजार के रामजानकी मंदिर के पास अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस सम्बंध मे थाना सरायइनायत में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम ने उक्त मुकदमा से सम्बंधित 6 अभियुक्त 1. छैला बाबू सरोज , मंजय सरोज , शुभम मिश्रा उर्फ चीता पहलवान, संदीप पटेल कुन्ना , विजय कुमार उर्फ हब्बा, सुनील कुमार को पूर्व मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा जा चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top