
प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । नवाबगंज थाने में पुलिस ने रेलवे लाइन के समीप मिले युवक की मौत मामले में गुरुवार की शाम अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें मृत युवक के गायब सिर, पैर और मोटरसाइकिल और मोबाइल की तलाश कर रही है।
नवाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को रेलवे ट्रैक पर मिले युवक के शव की पहचान गुरुवार को उसके परिवार के लोगों ने किया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के प्रेम मिश्र का पूरा कोराली आनापुर निवासी अर्पित कुमार मिश्र 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनोज कुमार मिश्रा की पहचान बड़े भाई अंकित कुमार मिश्र और मृतक की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों ने पोस्टमार्टम हाउस में उसके कपड़े एवं शरीर को देखकर पहचान किया।
मृतक के बड़े भाई अंकित मिश्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
