Uttar Pradesh

घरेलू विवाद ने वृद्ध की ली जान, गैर इरादतन हत्या में दो गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में आरोपित।

मीरजापुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । बसुहरा यात्री प्रतिक्षालय पर गुरुवार को हलिया पुलिस ने मारपीट में घायल वृद्ध की मौत के दर्ज मुकदमे में दो आरोपितों लालचंद और लालपती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामला विगत 17 जून का है, जब हलिया थाना क्षेत्र के खमरिया सूर्यवंश गांव में मामूली से विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। वृद्ध लाल भाई अपने घर के पास टटरा लगाने की कोशिश कर रहे थे, जिसे लेकर पड़ोसी लालचंद और लालपती ने आपत्ति जताई। इसी बात पर गाली-गलौज के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। घायल वृद्ध को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां मंगलवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

वृद्ध के भतीजे हरेंद्र कुमार ने दोनों आरोपितों के खिलाफ गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) जोड़ते हुए लालचंद व लालपती की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी थी। गुरुवार को पुलिस ने दोनों को बसुहरा यात्री प्रतिक्षालय से गिरफ्तार कर लिया।

हलिया थानाध्यक्ष श्यामलाल ने बताया कि गैर इरादतन हत्या में वांछित दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top