Uttar Pradesh

सम्पन्न हुआ नैना सार उत्सव, स्नान के उपरांत भगवान श्री जगन्नाथ जी नया वस्त्र धारण कर रथ पर होंगे सवार

भगवन श्री जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों का छाया चित्र
भगवन श्री जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों का छाया चित्र
भगवन श्री जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों का छाया चित्र
भगवन श्री जगन्नाथ यात्रा की तैयारियों का छाया चित्र

प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । भगवान श्री जगन्नाथ का नैना सर उत्सव गुरूवार को सम्पन्न हुआ। स्नान करने के उपरांत भगवान नए वस्त्र धारण करके 27 जून को रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकलेंगे। यह जानकारी गुरुवार को श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव समिति के मीडिया प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव ने दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह मोहत्सिम गंज श्री शिव दुर्गा एवं हनुमान जी महाराज के मंदिर पर भगवान को एकांतवास से बाहर निकालने के उपरांत प्रिय भक्तों ने नैना सार उत्सव किया। इसके तत्पश्चात स्नान कराकर भगवान श्री जगन्नाथ जी भ्राता बलभद्र जी,बहन सुभद्रा जी को नया वस्त्र धारण कराया गया। श्री जगन्नाथ यात्रा महोत्सव समिति बड़ा रथ के तत्वाधान में निकलने वाली 27 जून की यात्रा की तैयारी पूर्णत संपन्न हो गई है।

उन्होंने आगे बताया कि भगवान का महत्वपूर्ण शस्त्र सुदर्शन चक्र भी लगभग तैयार हो चुका है।

समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में यात्रा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने श्री जगन्नाथ यात्रा की विस्तृत चर्चा की और सभी भक्तजनों से रथ यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर महामंत्री भगवान कृष्णा केसरवानी, उदय कुमार, राजेश कुमार, मोहित जायसवाल, उज्जवल केसरवानी, ऋषि केसरवानी, राहुल अग्रवाल,उ मा गुप्ता, रंजना सिंह सविता अग्रहरि,पार्षद नीरज गुप्ता,निखिल केसरवानी, विनोद सोनकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top