Uttar Pradesh

487 करोड़ की ऐतिहासिक परियोजना से किसानों को मिलेगी सिंचाई की राहत

चुनार विधायक अनुसार सिंह

— समसपुर से जरगो डैम तक बहेगा गंगा जल, खेतों में लौटेगी हरियाली

मीरजापुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । चुनार और मड़िहान क्षेत्र के किसान वर्षों से सूखे की मार झेलते, नहरों के सूखे मुंह ताकते इन किसानों को अब वो सौगात मिलने जा रही है, जिसका इंतज़ार पीढ़ियों से था। 487 करोड़ रुपये की गंगा नदी पंप कैनाल योजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है और यह अब जमीन पर उतरने वाली है।

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि यह सीधे गंगा नदी से पानी खींचकर जरगो डैम तक पहुंचाएगी और खेतों की प्यास बुझाएगी। ये योजना न केवल सिंचाई की सुविधा देगी बल्कि जनपद की खेती-किसानी को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाएगी। यह परियोजना अब तक की जनपद की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना बताई जा रही है। अपने पिता, पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह की विकास परम्परा को आगे बढ़ाते हुए चुनार विधायक अनुराग सिंह ने न केवल इस योजना को फाइलों से निकालकर हकीकत में बदलने का काम किया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से इसकी स्वीकृति भी सुनिश्चित करवाई।

चुनार, मड़िहान और आसपास के गांवों के किसान इस खबर से फूले नहीं समा रहे। उनके चेहरों पर मुस्कान है और दिल से विधायक के प्रति आभार। वर्षों से जिनके खेत सूखे पड़े थे, अब वहां हरियाली लौटने की उम्मीद जागी है।

–परियोजना का स्वरूप क्या है?

ग्रामसभा समसपुर में गंगा नदी से पम्प कैनाल प्रणाली के माध्यम से पानी को लिफ्ट किया जाएगा। यह जल भेड़ी बांध होते हुए चुनार रेलवे लाइन को पार करता हुआ पंचवाहिनी तक पहुंचेगा। फिर वहां से जरगो जलाशय में जमा किया जाएगा, जिससे चुनार और मड़िहान क्षेत्र के हजारों एकड़ खेतों की सिंचाई संभव हो सकेगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top