Uttar Pradesh

अवधेश अग्रवाल ईपीसीएच इंडिया के मुख्य संयोजक नामित

ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज विनोद खन्ना की अध्यक्षता में ईपीसीएच हाउस में ईपीसीएच क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न

मुरादाबाद, 26 जून (Udaipur Kiran) । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के अध्यक्ष डॉ. नीरज विनोद खन्ना की अध्यक्षता में गुरुवार को ईपीसीएच हाउस, नई दिल्ली में ईपीसीएच क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ समीक्षा बैठक हुई। जिसमें ईपीसीएच के सीओए सदस्य, मध्य क्षेत्र के संयोजक और मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल को ईपीसीएच इंडिया के मुख्य संयोजक के रूप में नामित किया गया है।

ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ नीरज विनोद खन्ना ने क्षेत्रीय सशक्तीकरण, डिजिटल परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय हस्तशिल्प के निर्यात के लिए अपनी रणनीतिक दृष्टि को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास, क्षमता निर्माण और दूरदर्शी योजना की इस नई पहल से यह स्पष्ट होता है कि परिषद भारत को हस्तशिल्प क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाने के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान कुल हस्तशिल्प निर्यात 33,123 करोड़ रुपये (3,918 मिलियन अमेरिकी डॉलर) रहा। वहीं ईपीसीएच इंडिया के मुख्य संयोजक के रूप में नामित होने के बाद अवधेश अग्रवाल ने कहा कि वह देश भर में निर्यात संवर्धन पहलों का समन्वय करेंगे और परिषद की “विजन 2025–2035” योजना का नेतृत्व करेंगे। यह योजना भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र की वैश्विक उपस्थिति और दीर्घकालिक स्थायित्व को विस्तार देने हेतु एक दूरदर्शी रणनीतिक रोडमैप है।

ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आरके वर्मा ने बताया कि अवधेश अग्रवाल हस्तशिल्प क्षेत्र में 30 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले एक अनुभवी उद्योग विशेषज्ञ हैं और सामाजिक कार्य और सामुदायिक विकास के प्रति उनके समर्पण के लिए व्यापक रूप से प्रशंसित हैं।

बैठक के दौरान ईपीसीएच के सीओए सदस्य रवि के पासी, ओपी प्रहलाद, राजकुमार मल्होत्रा, ईपीसीएच की पूर्व अध्यक्ष जेस्मिना जेलियांग, प्रमुख सदस्य निर्यातक केएल रमेश और ईपीसीएच के अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक राजेश रावत उपस्थित रहे I

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top