Bihar

किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का कार्य में तेजी,सुविधा एप्प से ली जा सकती है सुविधा

अररिया फोटो:बिजली पोल गाड़ने का चल रहा कार्य

अररिया, 26 जून(हिस.)।

फारबिसगंज विद्युत. प्रमंडल क्षेत्र में कृषि कार्य हेतु किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वर्तमान में खेत खाली होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा कार्य में तेजी देखी जा रही है।

फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खेतों तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था से किसानों के लिए राहत की खबर है।बिहार सरकार द्वारा हर खेत तक सिंचाई के लिए खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों की समस्याओं को लेकर पिछले दिनों फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द किसानों के खेतों तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था।विधायक केशरी ने समस्या का समाधान करके सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादन में सुधार लाने में योगदान देने का निर्देश दिया था।

मामले को लेकर फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी ने विद्युत विभाग से मिली जानकारी के हवाले बताया कि बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा आनलाइन आवेदन कर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन की गई है। इसको लेकर कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन के लिए कैम्प लगाया गया।

खेतों तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था विभाग द्वारा करने के से किसानों को निजी पंपसेट पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।प्रखंड के लहसुनगंज,नया नगर हलहलिया, सिमराहा, आरटी मोहन, खैरखां, तिरस्कुण्ड आदि पंचायतों में हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि वाले इस क्षेत्र में बिजली कनेक्शन पहुंचाने को लेकर कार्य किया जा रहा है।

संबंधित एजेंसियों द्वारा सर्वे कार्य करने के बाद पोल टांसफार्मर आदि लगाने का कार्य में तेजी आई है।वहीं इस मामले पर विधुत आपूर्ति प्रमंडल फारबिसगंज के कार्यपालन अभियंता विभाष कुमार ने बताया की 28 फरवरी तक जितना आवेदन किया गया था सभी कार्य एजेन्सी को दे दिया गया है।सर्वे कार्य चल रहा है। अधिकांश इलाकों में खेतों तक बिजली पहुंचाने का कार्य पुरा कर लिया गया है।धीरे-धीरे सभी खेतों तक बिजली कनेक्शन पहुंचाने का कार्य कर लिया जाएगा। खेती कार्य के लिए किसान सुविधा एप्प पर जा कर निःशुल्क विधुत कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top