
-ट्रक चालक गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण, 26 जून (Udaipur Kiran) । नेपाल के पर्सा जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 319 किलो चरस के साथ एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बीरगंज के एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के पास की गई।
पुलिस ने ड्रग्स लदी ट्रक भी जब्त कर लिया है। पर्सा जिला के पुलिस अधीक्षक गौतम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब्त ट्रक में चरस को नेपाल के धाडिंग जिले से लोड किया गया था और उसे भारत में तस्करी के इरादे से बीरगंज के ड्राइपोर्ट (आईसीपी) के रास्ते ले जाया जा रहा था। शक के आधार पर ट्रक को रोका गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में चरस बरामद की गई। गिरफ्तार चालक की पहचान मकवानपुर जिले के थाहा नगरपालिका निवासी बुद्धि बहादुर स्यांगतान के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 1 लाख 92 हजार नेपाली रुपये भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में बुद्धि बहादुर ने स्वीकार किया कि वह चरस को भारत पहुंचाने की योजना में शामिल था। पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि जब्त की गई चरस की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है। मामले में ड्रग्स तस्करी से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है। यह कार्रवाई नेपाल में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के नेटवर्क पर एक बड़ी चोट मानी जा रही है।
पर्सा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दोनो देश परस्पर सहयोग से मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए कारवाई जारी रखेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
