Madhya Pradesh

राजगढ़ःआगामी त्योहारों को लेकर पुलिसकर्मियों के अवकाश निरस्त

अवकाश निरस्त, एसपी ने जारी किया आदेश

राजगढ़,26 जून (Udaipur Kiran) । जिले में आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने गुरुवार को विशेष आदेश जारी किया, जिसमें जिले के सभी पुलिस अफसर और कर्मचारियों के अवकाश अगले आदेश तक निरस्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश में उल्लेखित है कि पूर्व से स्वीकृत अवकाश भी तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे। केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थ्तिियों में उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद ही सीमित समय के लिए अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन ने चेतावती दी है कि यदि कोई कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आदेश की प्रति एएसपी, राजपत्रित अधिकारी, थानाप्रभारी सहित शाखा प्रभारियों को भेज दी गई है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि आगामी त्योहारों में शांति और सद्भाव बनाए रखें।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top