Jharkhand

आनंद साईं दरबार का 15वां स्थापना दिवस भव्य भंडारे के साथ संपन्न

साईं दरबार में पूजा करते लोग
भंडारे में शामिल लोग

रामगढ़, 26 जून (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के राधा कृष्ण कॉलोनी स्थित आनंद साईं दरबार का 15वां स्थापना दिवस गुरूवार को भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गया। भंडारे से पूर्व पुजारी राजेश पांडे ने यजमान अमित कुमार सिन्हा एवं नंदकिशोर गुप्ता के हाथों विधि पूर्वक पूजन संपन्न करवाया। पूजा के क्रम में यजमानों ने साईं बाबा से रामगढ़ जिले की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत 12ः00 बजे से भव्य भंडारे का शुभारंभ किया गया। भंडारे के दौरान मूसलाधार बारिश के बीच जिला के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में साईं भक्त शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा देरशाम तक जारी रहा।

मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण कुमार सिन्हा, खोगेन्द्र साव, उपेंद्र साव, अजीत कुमार, आनंद प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, अधिवक्ता आनंद सिन्हा, अजीत जायसवाल, शैलेन्द्र ठाकुर, जीतू अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, विमल शर्मा, सुबोध सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, डीके राठौर, रोहित कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top