Gujarat

मुख्यमंत्री ने महीसागर से राज्यव्यापी शाला प्रवेशोत्सव का प्रारंभ कराया

प्रतीकात्मक तस्वीर
રાજ્યવ્યાપી શાળા પ્રવેશોત્સવનો આરંભ કરાવતા મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ
રાજ્યવ્યાપી શાળા પ્રવેશોત્સવનો આરંભ કરાવતા મુખ્યમંત્રી ભૂપેન્દ્ર પટેલ
રાજ્યવ્યાપી શાળા પ્રવેશોત્સવનો આરંભ કરાવતા મુખ્યમંત્રી
રાજ્યવ્યાપી શાળા પ્રવેશોત્સવનો આરંભ કરાવતા મુખ્યમંત્રી

गांधीनगर, 26 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शाला, शिक्षक तथा शिक्षा की त्रिवेणी से शिक्षा के दायरे का अधिकाधिक विस्तार कर सामाजिक विकास के माध्यम से विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात का भविष्य तैयार करने की राज्य सरकार की मंशा व्यक्त की है।

भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में 2003 से शुरू कराए गए शाला प्रवेशोत्सव-कन्या केलवणी (शिक्षा) महोत्सव के 23वें चरण का गुरुवार को महीसागर में कडाणा तहसील के दिवडा पीएम श्री स्कूल से राज्यव्यापी प्रारंभ कराते हुए यह मंशा व्यक्त की।

उन्होंने बालवाटिका, आँगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय तथा कक्षा 9 में बच्चों का नामांकन कराया और शैक्षणिक किट देकर विद्यालय में उनका स्वागत किया। उन्होंने प्रवेश ले रहे बच्चों के साथ वरिष्ठ-वात्सल्य भाव से सहज संवाद कर उनके घर-परिवार के बारे में जानकारी प्राप्त की।

भूपेंद्र पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने इस बात का पर्याप्त ध्यान रखा है कि शाला में प्रवेश लेने वाले बच्चे बीच में पढ़ाई न छोड़ दें। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण पढ़ाई में असुविधा न हो; इसके लिए नमो लक्ष्मी तथा नमो सरस्वती योजनाओं से सरकार ऐसे बच्चों के साथ खड़ी रहती है।

कन्या केळवणी महोत्सव एवं शाला प्रवेशोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेरभाई डिंडोर ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2003 से शाला प्रवेशोत्सव का शुभारंभ कराया था। पहले के समय में कक्षा 1 से 8 तक ड्रॉपआउट रेशियो 35 प्रतिशत था, जो आज घटकर नहीं के बराबर हो गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए शाला प्रवेशोत्सव को आगे बढ़ाते हुए गुजरात में बच्चों का 100 प्रतिशत नामांकन और गुणवत्तायुक्त शिक्षा के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आरंभ में दाहोद सांसद जसवंत सिंह भाभोर ने अपने स्वागत उद्बोधन में आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के विकास की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। अंत में जिला कलेक्टर अर्पित सागर ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बाबूभाई पटेल, पंचमहाल के सांसद राजपालसिंह जादव, अग्रणी दशरथभाई बारिया, जिला विकास अधिकारी युवराज सिद्धार्थ, अधिकारी, पदाधिकारी, अग्रणी, स्कूल के बच्चे, अभिभावक और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top