
औरैया, 26 जून (Udaipur Kiran) । अयाना थाना के एक गांव निवासी किशोरी के साथ पड़ोसी के रिश्तेदार ने अगवा कर दुष्कर्म किया था। मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरोपित को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुवार सुबह 9:30 बजे टीम के साथ मानपुर मोड़ के पास घेराबंदी कर कानपुर देहात के सिकंदरा थाना के मूढ़ादेव निवासी अनिल पाल को गिरफ्तार कर लिया।
गाैरतलब है कि थाना के एक गांव निवासी युवक ने बुधवार को पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि 23 जून की रात को उसकी 15 वर्षीय बेटी घर के सामने चारपाई डाल कर सो रही थी, जबकि वह अन्य परिजन के साथ बरामदे में सो रहा था। रात 11 बजे के करीब उसके पड़ाेसी का मूढ़ादेव सिकंदरा कानपुर देहात निवासी साला अनिल बेटी को बहलाकर गांव के बाहर ले गया। वहां आरोपित ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बेटी के विरोध करने पर उसने धमकी दी। इसके बाद आरोपी बेटी को मूढ़ादेव सिकंदरा ले गया। वहां आरोपी ने अपने सूने मकान का ताला तोड़ा और बेटी को अंदर ले जाकर दोबारा दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी होने पर आरोपी की बहन व एक रिश्तेदार बेटी को वहां से गांव ले आए और परिजन को जानकारी दी। इस पर उसने गांव के युवक को आरोपी की बहन के घर भेजकर बेटी को बुलवाया। घर आने पर बेटी ने अपनी आपबीती परिजन को बताई थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
हिंदुस्थान समाचार कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
