

सिरसा, 26 जून (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर गुरुवार को सिरसा के पंचायत भवन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्त युवा – सशक्त राष्ट्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कर्ण लढ़ा द्वारा निर्देशत लघु नाटक नशा एक अभिशाप के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस मौके पर सिरसा के पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने कहा है कि नशे को तभी खत्म किया जा सकता है, जब इसे जड़ से उखाडऩे के लिए समाज का हर व्यक्ति योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की पुरानी परंपरा कहीं भी गलत दिखे तो रोक देने की रही है। नशे को खत्म करने में यही कल्चर काम आएगा कि खुद के साथ पड़ोस के बच्चों को भी नशे की प्रवृति से दूर रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि युवा नशे से तब दूर होगा, जब उसके अभिभावक ध्यान देंगे और वह किसी ऐसी संगत में न पड़े जो उसे गलत दिशा में ले जाए। बच्चे को शुरू से ही पढ़ाई और खेलकूद की ओर आगे रखें। प्रशासन द्वारा नशे पर रोकथाम के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. मयंक गुप्ता ने यह भी कहा कि नशे के दुष्परिणाम हर कोई जानता है, लेकिन फिर भी नशा उन्नमूलन का कार्य पूरी तरह पूरा नहीं हो रहा। उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति इस दिशा में काम करें, तभी हम नशा मुक्त समाज का निर्माण कर पाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि नशा मुक्ति की दिशा में प्रशासन समाज के सहयोग से लगातार काम कर रहा है। सभी को मिलकर नशे के खिलाफ अब मुहिम को बड़े स्तर पर चलानी होगी। प्रशासन ऐसी हर मुहिम में साथ खड़ा नजर आएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नशा मुक्त समाज के लिए अभिभावक से लेकर समाज के हर व्यक्ति को अपना दायित्व निभाना होगा।
इस दौरान युवा नमन कुमार ने नशे की दलदल में फंसने और बाहर निकलने के बारे में बताते हुए कहा कि नशे को छोड़ा जा सकता है और यह दृढ निश्चय से ही संभव है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नशा मुक्ति केंद्रों के संचालकों, कई ग्राम पंचायतों और कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य गणमान्य को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित जन को पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता ने नशा न करने और दूसरों को भी न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
