नाहन, 26 जून (Udaipur Kiran) । नवभारत युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भावन शर्मा ने बुधवार को प्रेस को जारी एक बयान में यूजीसी नेट और हिमाचल प्रशासनिक सेवा की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित करने पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने इसे प्रदेश के हज़ारों युवा अभ्यर्थियों के साथ बड़ा अन्याय करार दिया।
भावन शर्मा ने बताया कि राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों ने यूजीसी नेट परीक्षा की तिथि से टकराव को देखते हुए अपने-अपने राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। मगर हिमाचल प्रदेश में अभी तक कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग यह दावा कर रहा है कि एचएएस परीक्षा की तिथि पहले ही घोषित कर दी गई थी, जबकि सच्चाई यह है कि यूजीसी नेट की तिथि 16 अप्रैल 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित हो चुकी थी और इसके बाद एचपीपीएससी ने 6 मई 2025 को अपनी परीक्षा की तिथि घोषित की। इस आधार पर उन्होंने आयोग के दावे को भ्रामक और झूठा करार दिया।
भावन शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे इस मुद्दे में हस्तक्षेप करें और हज़ारों युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे इस अन्याय को रोका जाए। उन्होंने कहा कि बार-बार युवाओं को ही सिस्टम की लापरवाही और झूठ का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
