Uttar Pradesh

वन्देमातरम कोई कविता नहीं भारत के लिए महामंत्र है : केशव प्रसाद मौर्य

वन्देमातरम

–बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर हुआ वन्देमातरम का सामूहिक गान प्रयागराज, 26 जून (Udaipur Kiran) । वन्देमातरम गीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर गुरुवार को सर्किट हाउस में भाजपा द्वारा “वन्देमातरम“ के सामूहिक गान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि “वन्देमातरम“ कोई कविता नहीं पूरे भारत के लिए वह महामंत्र है जिसने हमें अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने और भारत के तिरंगे का मान बढ़ाने का काम किया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो काम तलवार की धार से नहीं हो सकता, वो कलम की नोक से हो सकता है और वहीं कलम जब बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की चली तो वन्देमातरम की रचना हुई। इस महामंत्र को गाते हुए वीर क्रांतिकारियों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा। आजादी की लड़ाई में हर जुबॉ पर वन्देमातरम रहता था। जिस वन्देमातरम को अंग्रेजों के शासनकाल में मिटाने का काम हुआ उसी वन्देमातरम की ताकत के बल पर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए, उन्हें भारत से खदेड़ दिया गया।

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसी कालजयी रचना के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर ये आयोजन हम सबके लिए गर्व का विषय है। हर वर्ष 26 जून को उनकी जयंती पर सामूहिक वन्देमातरम का गान होता है। भाजपा के कार्यक्रम का प्रारम्भ वन्देमातरम से और समापन जन गण मन से होता है।

भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि प्रयागराज इकलौता ऐसा जिला है जहां हर वर्ष बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की जयंती पर सामूहिक वन्देमातरम गान होता है। वन्देमातरम हमारी चेतना व हमारी शक्ति है। इससे पहले डिप्टी सीएम ने बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

-कांवरियों की आस्था भक्ति खंडित करने की गलती न करें : केशव प्रसाद मौर्यमीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कांवर यात्रा को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सरकार का साफ संदेश है कि कांवर यात्रियों की श्रद्धा व भक्ति भावना खंडित करने की गलती कोई न करे। अन्यथा पता चलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों के जब गैरकानूनी जमीन कब्जे इत्यादि की जांच होती है तो वे अनर्गल आरोप लगाते ही हैं। अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जे के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी ऐसा कर रहे हैं वे अवैध कब्जे छोड़ दें नहीं तो सरकार अपना काम करेगी।

इस दौरान काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान, यमुनापार अध्यक्ष राजेश शुक्ल, महापौर गणेश केसरवानी, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, प्रभा शंकर पांडेय, राजेंद्र मिश्र, विनोद, प्रजापति, प्रमोद मोदी, वरुण केसरवानी, शैलेन्द्र मौर्य, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा उमेश तिवारी, विजय पटेल, विजय श्रीवास्तव, अरुण पटेल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top