Uttar Pradesh

गंभीर रूप से बीमार 21 मरीजों को मिली 36 लाख की मदद

जौनपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में गंभीर रूप से बीमार 21 मरीज़ों को उपचार के लिए स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 36 लाख 6 हजार रुपये की मदद मिली है।

रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मदद पाने वालों में गहोरा के दीपक सरोज, ऊदपुर गेल्हवा के गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, मछलीगांव की रामरती मौर्या, सराय पड़री के धर्मपाल, अगरौरा के महेंद्र तिवारी, सराय दुर्गादास की निशा दूबे, रामनगर के राहुल, सेतापुर के आलोक मौर्य, तियरा की रेखा चौधरी, गोनौली के शिवम यादव, चेती के सूर्यांश यादव हैं।

इसी तरह मौदहा के रजिया खातून, गद्दोपुर की उर्मिला गौतम, भरथरी की खुर्शीदा बेगम, लेदुका की सविता देवी, उमरी कला के पतिराम बिंद, गोंदालपुर के राजेंद्र प्रसाद, शंकरगंज की तेजना देवी, सरोखनपुर के कृष्ण कुमार सिंह, सराय त्रिलोकी की कुसुम सिंह तथा दुगौली कला के श्रीनारायण शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top