Haryana

सोनीपत में नशा विरोधी अभियान, युवाओं को किया जागरूक

सोनीपत: क्राइम यूनिट कुंडली के प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र युवाओं को  जागरुक करते हुए

सोनीपत, 26 जून (Udaipur Kiran) । सोनीपत पुलिस द्वारा नशा मुक्त भारत की दिशा में चलाए जा रहे

अभियान के अंतर्गत गुरुवार को युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर खेलों के

प्रति प्रेरित किया गया। अभियान के तहत पुलिस ने स्पोर्ट्स ग्राउंड राठधाना और हैंडबॉल

अकादमी तिहाड़ मलिक में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।

क्राइम यूनिट कुंडली के प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र ने अपनी

टीम के साथ राठधाना में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकतर अपराधों

की जड़ नशा है। युवाओं में पहले शौक के तौर पर नशे की शुरुआत होती है जो आगे चलकर जानलेवा

आदत बन जाती है। उन्होंने शराब, गुटखा, सिगरेट, खैनी, हेरोइन, अफीम जैसे पदार्थों से

दूर रहने की अपील की। बताया गया कि नशे की लत से स्वास्थ्य, धन और पारिवारिक सुख-शांति

सभी नष्ट हो जाते हैं।

थाना मोहाना प्रभारी निरीक्षक मोहन कुमार ने तिहाड़ मलिक गांव

की हैंडबॉल अकादमी में खिलाड़ियों से संवाद मंे कहा कि समाज में बढ़ते अपराधों में

नशे की भूमिका अहम है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई नशा करता

या बेचता पाया जाए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा

जाएगा। पुलिस द्वारा जागरूकता के साथ युवाओं से संवाद किया गया और

उन्हें खेलकूद की दिशा में जीवन संवारने के लिए प्रेरित किया गया। अभियान निरंतर जारी

है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top