Madhya Pradesh

नरसिंहपुर : करोड़ों की लागत से निर्मित खुलरी सिहोरा सीमेंट रोड में आईं दरारें

सीमेंट रोड

नरसिंहपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । करोड़ों की लागत से निर्मित सीमेंट सड़क जो की एन एच 44 लिंगा छीतापार मोड़ से शुरू होकर रीछा चौराहा होते हुए बीतली कुसमी सगौरिया भौंरझिर मुड़िया खुलरी अजंसरा सिहोरा को पुरगवां मुख्य मार्ग तक जोड़ती है। यह सी सी सड़क बनाने में संबंधित ठेकेदार एवं विभाग ने बड़ी लापरवाही की है। शुरु से ही लगातार क्षेत्र की जनता ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए है।

नतीजा यह रहा है बारिश से पहले ही सड़क कई जगह जर्जर स्थिति में दिख रही है सी सी सड़क पर देखने में आ रहा है कि बीच में बनी बड़ी दरारों में फंसकर दो पहिया वाहन बाइक सवार चालक गिरकर बुरी तरह घायल हो रहे हैं। वारिश शुरू होते ही सड़क किनारे बड़ी बड़ी झाड़ियां भी सोल्डर को ढके हुए हैं। जिससे भी परेशानी लोगो को होती है। सबंधित विभाग अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सड़क का मौका मुआयना कर अतिशीघ्र मार्ग दुरुस्त करवाएं ऐसी जनपेक्षा है।

खुलरी सिहोरा, अजंसरा के ग्रामीणों का कहना है कि इस खुलरी सिहोरा सड़क मार्ग में बीचों बीच दरारें आने से तेज रफ्तार से वाहन चालकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

सिहोरा (खुलरी) के जन सदस्य संजय जैन का कहना है कि उपरोक्त विषय मेरे संज्ञान में आया है मैं संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी

Most Popular

To Top