Haryana

गुरुग्राम: एलएलबी के छात्र को गाड़ी से कुचलने का आरोपी सिविल इंजीनियर काबू

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक मोहित व उसकी गाड़ी।

-एलएलबी के छात्र की हुई थी मौत, साथी हुआ था घायल

-पुलिस ने आरोपी के पास से एक स्कोडा कार भी बरामद की

गुरुग्राम, 26 जून (Udaipur Kiran) । दो दिन पूर्व तेज रफ्तार कार से दो युवकों को रौंदने का आरोपी सिविल इंजीनियर को पुलिस ने काबू कर लिया है। आरोपी के कब्जा से हादसे के समय चलाई जा रही गाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी का नाम मोहित (सिविल इंजीनियर) है। वह गांव नूरपुर बोहड़ाकलां का रहने वाला है।

बता दें कि 24 जून की सुबह करीब तीन बजे हर्ष नामक युवक अपने दोस्त के साथ नेशनल हाइवे-48 स्थित चंचल होटल पर खाना खाने के लिए गया था। होटल में भीड़ होने के कारण वे होटल से बाहर आकर खड़ेे हो गए। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कोडा गाड़ी को उसका ड्राइवर तेज गति से आया। उस गाड़ी की टक्कर सडक़ किनारे खड़े हर्ष व उसके दोस्त को लगी। गाड़ी इतनी तेज गति में थी कि दोनों युवक गाड़ी की टक्कर लगते ही गाड़ी के आगे से दूर जाकर गिरे। इस हादसे में घायल हुए युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था, वह अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस थाना सेक्टर-37 में आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया। उसकी धरपकड़ शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी का नाम मोहित है। वह गुरुग्राम के गांव नूरपुर बोहड़ाकलां का रहने वाला है। वह बीटेक सिविल इंजीनियर है।

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर की नौकरी करता है। सेक्टर-14 में एक पीजी में रहता है। वह कंपनी में ड्यूटी खत्म करके गाड़ी से पीजी में जा रहा था। गाड़ी चलाते समय उसे नींद आ गई थी और एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने उसकी कार भी कब्जेे में ली है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top