Uttrakhand

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, एक घायल

प्रतीकात्मक।

देहरादून, 26 जून (Udaipur Kiran) । कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड खड्ड के पास गुरुवार को एक वाहन तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लाेगाें की माैके पर मौत हो गई, जबकि एक लाेग घायल हो गए। वाहन में कुल चार व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, मारुति फ्रॉनक्स सिग्मा कार यूके-07 एफसी-8467 जज खड्ड के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। कार में चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम माैके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू के दौरान घायल मयंक चौहान (पुत्र चमन चौहान, निवासी मटियावा, चकराता) को खाई से निकालकर विकासनगर अस्पताल भेजा गया।मृतकों के शवों को भी खाई से बाहर निकालने का अभियान चलाया गया। मृतकों की पहचान मुकेश राणा, निवासी कोटी कनासर, चकराता, देहरादून, प्रियांशु चौहान, पुत्र जयप्रकाश चौहान, निवासी जगतपुर खादर, किलवाड़ी, सहसपुर, देहरादून और तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा पहचान के प्रयास जारी हैं।

—–

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top