
देवरिया, 25 जून (Udaipur Kiran) । आपात काल के 50 वर्ष पूरे होने पर उस समय के राजनीति के काले अध्याय पर जिला पंचायत सभागार में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगोष्ठी का आज आयोजन किया गया ।
संगोष्ठी से पूर्व टाऊन हाल के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे तथा सह संयोजक वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आपातकाल पर लगी प्रदर्शनी का क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और नपा अध्यक्ष अलका सिंह ने फीता काटकर उदघाटन कर अवलोकन किया तथा एक पेड़ मां के नाम अभियान के सह संयोजक आनंद प्रकाश शाही के नेतृत्व में वृक्षारोपण भी किया ।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने 35 लोकतंत्र सुरक्षा सेनानियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जी आधी रात को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर भारत पर आपातकाल थोप दिया । इस काले अध्याय में न केवल लोकतांत्रिक संस्थाओं को रौंदा बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की निष्पक्षता, और नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचलकर यह स्पष्ट कर दिया कि जब जब उनकी सत्ता पर संकट होता है वे संविधान और देश की आत्मा को ताक पर रखने से पीछे नहीं हटते हैं।
रुद्रपुर विधायक व पूर्व मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका सहित लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को बंधक बनाकर सत्ता के आगे घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आपातकाल के दौरान एक परिवार को संविधान से ऊपर रखने वाली कांग्रेस आज भी राहुल प्रियंका के इर्द गिर्द सिमटी हुई है औरसत्ता की चाभी अब भी खानदानी जेब में रखी जाती है । सभा को क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर लोकतंत्र सेनानी व पूर्व जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध मिश्रा, प्रेम अग्रवाल, रमजान अली, मारकंडे तिवारी, रामधनी गोंड, भाजपा नेता जितेंद्र प्रताप राव, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, रविंद्र प्रताप मल्ल, अजय शाही, गंगा सिंह कुशवाहा, महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, रविंद्र कौशल, प्रमोद शाही, जिला मंत्री डा हेमंत मिश्रा, निर्मला गौतम, अभिषेक जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, अजय उपाध्याय, आनंद प्रकाश शाही, गिरिजेश सिंह, मारकंडे शाही, रमेश तिवारी, रामाशीष प्रसाद, अर्चना पांडे, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, ओमप्रकाश मौर्य, गोविंद चौरसिया, राजन सोनकर, प्रवीण प्रताप मल्ल, अक्षय प्रताप सिंह, उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक
