
जम्मू, 25 जून (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता और आर.एस. पुरा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरिंदर शर्मा ने सुचेतगढ़ विधानसभा प्रभारी करन सिंह के साथ हाल ही में करंट लगने से जान गंवाने वाले दैनिक वेतनभोगी लाइनमैन सुनील कुमार के नयालपुर सिम्बल स्थित निवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उनके साथ संसर चंद, विजय कुमार, सुभाष चंदर और रुल्दा सिंह जैसे कई स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। नरिंदर शर्मा ने दिवंगत सुनील कुमार के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सुनील अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उन्होंने सरकार से उचित मुआवज़े की मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार दैनिक वेतनभोगियों को कम वेतन और अनियमित भुगतान मिलता है, वह किसी भी परिवार के लिए बेहद कठिन परिस्थितियां पैदा करता है।
उन्होंने सरकार से दैनिक वेतनभोगियों के नियमितीकरण की पुरज़ोर अपील की और कहा कि कई वर्षों की सेवा के बावजूद ये कर्मी नियमित नियुक्ति और वेतन सुरक्षा से वंचित हैं। शर्मा ने कहा, दैनिक वेतनभोगियों को गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार है, जो तभी संभव है जब उन्हें उचित वेतन, समय पर भुगतान और नौकरी की सुरक्षा मिले। शर्मा ने दैनिक वेतनभोगियों के शोषण को तुरंत समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार ठोस कदम उठाकर उनके जीवन में स्थायित्व और सम्मान सुनिश्चित करे। उन्होंने इस दुखद घटना को एक चेतावनी मानते हुए कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, तो ऐसी घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
