Sports

हॉकी लीग : नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ने खिताब जीता

विजेता टीम

प्रयागराज, 25 जून (Udaipur Kiran) । नेशनल स्पोर्टिंग क्लब ने उत्तर मध्य रेलवे को 7-2 से हराकर प्रथम हाफिज गजनफर उल्ला इलाहाबाद हॉकी लीग के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज मैदान पर बुधवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में नेशनल स्पोर्टिंग के लिए फदह खान ने तीन, अदनान ने दो, शाहबाज अली व मोहम्मद शारिक ने एक-एक गोल किया। एनसीआर की तरफ से दोनों गोल अभय ने किया। रेलवे के शोएब को रफ खेल के लिए रेड कार्ड दिखाया गया। शाहबाज और मेराज खान मैच के निर्णायक रहे।

मुख्य अतिथि मजीदिया इस्लामिया इंटर कालेज की प्रबंध समिति के सदस्य एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता जिबरान उल्ला ने पुरस्कार वितरित किये। एमआईसी के प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान खान, इलाहाबाद हाकी की सचिव पुष्पा श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव शाहिद कमाल खान विशिष्ट अतिथि रहे। आयोजन सचिव अकील अब्बास रिजवी ने अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी इमरान खान को सम्मानित किया गया। इस मौके पर इबादुर रहमान, अरशद अल्वी, मोहम्मद आरिफ, जुल नूरैन, आनंद कुमार, जमशेर, क्षितिज कुमार, मो. गद्दाफी, फुजैल एवं अकील अहमद मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top