
—अनुपस्थित बीपीएम को अंतिम चेतावनी
वाराणसी, 25 जून (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल भी उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत काशी विद्यापीठ ब्लॉक के ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक (बीपीएम) को लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर अंतिम चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिना अनुमति कार्यस्थल छोड़ने वाले 27 संविदा चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
टीकाकरण को लेकर सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण को लेकर चिन्हित प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए जनप्रतिनिधियों, प्रभावशाली व्यक्तियों और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लेने की बात कही। मीजल्स और रूबेला से ग्रसित क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए।
जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान केंद्रों की समीक्षा
बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के तहत समस्त लाभार्थियों और आशा कार्यकर्ताओं को शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (स्वास्थ्य उपकेंद्रों) पर प्रसव नहीं हो रहे हैं, वहां कार्यरत एएनएम को अन्य रिक्त उपकेंद्रों की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही गई।
उपकरणों की उपलब्धता के लिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस के संचालन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास वजन मशीन व अन्य उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक उपकरणों की शीघ्र उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण कार्यक्रम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्य घटकों की विस्तार से समीक्षा की गई।
सीएमओ ने प्रस्तुत की योजनाओं की जानकारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की सभी प्रमुख योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कबीरचौरा स्थित एसएसपीजी मंडलीय जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट की स्थापना की प्रगति से भी अधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में सभी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, डीपीओ-आईसीडीएस, डीपीएम, मंडलीय डीपीएम, डीएचईआईओ, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि, अन्य विभागीय अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
