
लखनऊ, 25 जून (Udaipur Kiran) । लखनऊ के मलिहाबाद में बुधवार को युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मित्र की दुखद मौत से विचलित दोस्त ने भी ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिलाबाद के सरवां गांव का रहने वाला मनीष कुमार (18) व सागर (19) दोनों घनिष्ठ मित्र थे और साथ में ही मजदूरी करते थे। सागर की बहन ने बताया कि आज दोनों दोस्त साथ में मजदूरी करने के लिए अपने घर से साइकिल में बैठकर जा रहे थे। हरदोई-लखनऊ हाइवे पर विपरित दिशा से जाते वक्त अज्ञात ट्रक की टक्कर से मनीष की मौके पर ही मुत्यु हो गयी।
सड़क दुर्घटना में अपने मित्र की मौके पर ही मृत्यु की घटना से विचलित होकर सागर ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित अमानीगंज रेलवे फाटक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मनीष का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजा तो वहीं सागर के शव को रेलवे ट्रैक से हटाकर जीआरपी ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
