नाहन, 25 जून (Udaipur Kiran) । पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश के चलते पांवटा शहर में जलभराव की समस्या ने आम जनता की परेशानियों को बढ़ा दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पांवटा एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने नगर परिषद और एनएच विभाग के अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक बुलाई।
बैठक में मुख्य रूप से शहर की नालियों के अवरुद्ध होने और एनएच किनारे जल निकासी की खराब व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
एसडीएम ने एनएच विभाग को सख्त निर्देश दिए कि जहां-जहां नालियां बंद हैं, वहां तुरंत सफाई कर जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए .नगर परिषद के उपाध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शहर में दो नेशनल हाईवे और एक एनएच रूट है—जिसमें शिलाई की ओर 707 नॉर्थ और देहरादून-पांवटा मार्ग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित टीमें अपने क्षेत्रों में कार्य कर रही हैं और समस्या का स्थायी समाधान जल्द किया जाएगा। प्रशासन और नगर परिषद ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जलभराव की समस्या की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें और नगर परिषद के साथ सहयोग करें, ताकि समय पर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
