
भागलपुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक एवं बिहपुर प्रखंड स्थित नरकटिया जमींदारी बांध पर बुधवार को बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ईं कुमार शैलेंद्र ने बांध का निरीक्षण किया।
उन्होंने कटाव स्थल को देखते हुए जल संसाधन विभाग के एसडीओ एवं अभियंता को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जितना जल्द हो सके कटाव स्थल को रोकने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि गंगा बाढ़ की पानी आने से पहले बांध का मरम्मति कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। किसी भी प्रकार का कोताही बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कहा कि इस बांध को सुरक्षित रखना आपका दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि इस बार गंगा बाढ़ का पानी पानी निकालने के बाद इस बांध पर स्थाई रुपेण कालीकरण रोड बनेगा जो स्वीकृत है। मौके पर ग्रामीण लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
