RAJASTHAN

पाली में करंट लगने से महिला की मौत, वृद्ध मां घायल

करंट

पाली, 25 जून (Udaipur Kiran) । पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के दूदनी गांव में बुधवार सुबह एक हृदयविदारक घटना में करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में उसकी 80 वर्षीय वृद्ध मां झुलस गई। घायल वृद्धा का अस्पताल में उपचार जारी है।

रोहट थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि दूदनी गांव निवासी 63 वर्षीय कमला देवी, पत्नी नत्थाराम, और उनकी मां लक्ष्मी देवी (80), पत्नी मगना राम, घर में सो रही थीं। बुधवार सुबह करीब आठ बजे कमला देवी जब उठीं और दरवाजा खोलने के लिए हाथ लगाया, तभी वह करंट की चपेट में आ गईं।

बेटी को बचाने की कोशिश में मां लक्ष्मी देवी भी करंट की चपेट में आ गईं और झुलस गईं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए रोहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मी देवी का उपचार जारी है।

पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top