सीतापुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार काे एक बुजुर्ग का शव नहर में उतराते हुए मिला। वह चार दिन से लापता चल रहा था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी श्यामू कनौजिया ने बताया कि मृतक की पहचान सहादत नगर निवासी मिश्री लाल (70) के रूप में की गई है। परिजनों ने उनकी गुमशुदी की रिपोर्ट लिखायी थी। इसमें परिवार की ओर से कहा गया था कि बीते रविवार दोपहर मिश्रीलाल बकरी चराने अपने घर से निकले और वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बावजूद जब वे नहीं मिले तो पुलिस को सूचित किया गया। बुधवार दोपहर को लापता मिश्रीलाल का शव नहर में उतराते देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने नहर से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma
