Jharkhand

भाजपा शासित राज्यों में दलित और आदिवासियों का उत्पीड़न : नायक

फाइल फोटो नायक

रांची, 24 जून (Udaipur Kiran) । भाजपा शासित राज्यों में दलित और आदिवासियों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा। इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए। यह बातें आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।

उन्होंने कहा कि इसी तरह इन वर्गो पर जुल्म और अत्याचार होता रहा तो आने वाले दिनो में जातीय संघर्ष को रोका नही जा सकता है। इसलिए प्रधानमंत्री को संज्ञान लेकर ऐसे असमाजिक तत्वों पर कारवाई करने का निर्देश देना चाहिए। ताकि ऐसे लोगों के बढ़ते मनोबल को तोड़ा जा सके।

नायक ने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के कथावाचक को भागवत कथा कहने पर सरेआम प्रताड़ित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top