
गुवाहाटी, 24 जून (Udaipur Kiran) । अंबुबासी महायोग मेले में हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं की सेवा में कई निजी संगठनों ने एक मिसाल कायम की। देश-विदेश से आए हजारों तीर्थयात्रियों के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा नि:शुल्क अन्नसेवा एवं भंडारे की व्यवस्था की गई। इन सामाजिक सेवा कार्यों ने मेले की धार्मिक गरिमा में मानवीयता की एक उज्ज्वल झलक को दिखाया है।
मां बगलामुखी सेवा कल्याण समिति ने हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में व्यापक स्तर पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की। इस पुण्य कार्य में उनका साथ दिया मालीगांव नवज्योति कला परिषद, बृहत्तर गुवाहाटी विष्णुपुरी मणिपुरी समाज, और प्राग ज्योतिषपुर सुरक्षा मंच ने दिया है। समिति के पदाधिकारियों ने कहा, “मानव सेवा ही सच्ची सेवा है”—इस मूल मंत्र को लेकर वे वर्षों से सेवा कार्यों में संलग्न हैं। इस शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त अन्नसेवा का लाभ उठा रहे हैं।
इसके अलावा, महाकार्णिक बुद्ध विहार ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। मंदिर के अध्यक्ष भंते भिक्षुक शासनप्रिया ने बताया कि श्रद्धालुओं के सहयोग से यह धार्मिक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो रहा है।
पांडु बड़ाबाजार दुर्गा मंडप के स्थानीय व्यापारियों और गुवाहाटी फैंसी बाजार व्यापारी संघ ने मिलकर तीर्थयात्रियों के लिए सूखे खाद्य पदार्थ और मिठाई वितरित की। आयोजकों के अनुसार, इस वर्ष लगभग तीन हज़ार भक्तों ने इस सेवा का लाभ उठाया।
पांडु बड़ाबाजार समिति भी प्रतिदिन दुर्गा मंडप परिसर में अन्नसेवा की व्यवस्था कर रही है, जिसमें प्रतिदिन हजारों भक्त भोजन ग्रहण कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त, पांडु अमेरिकी कॉलोनी के सनातन देवालय में भी अंबुबासी मेले में आए तीर्थयात्रियों के लिए अन्नसेवा की व्यवस्था की गई। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं ने अन्न प्राप्त किया। इस सेवा में पांडव शक्ति संघ सहित कई अन्य निजी संगठन और भक्त-प्राण समाजसेवक भी सहयोग कर रहे हैं।
इन सभी संगठनों के सामूहिक प्रयास से इस बार अंबुबासी मेला न केवल आध्यात्मिक तृप्ति का माध्यम बना, बल्कि मानवता और सेवा की भावना का सजीव उदाहरण भी प्रस्तुत किया। ऐसे सामाजिक सेवा कार्य निश्चित रूप से आने वाले समय में प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
