
हुगली, 24 जून (Udaipur Kiran) । गत दो जून को भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हुगली जिला न्यायालय के वकील अनुराग पाण्डेय ने मंगलवार मंगलवार शाम भाजपा में घर वापसी कर ली।
अनुराग ने हिंदुस्तान समाचार से खास बातचीत में बताया कि पहले वह भाजपा के हुगली सांगठनिक जिले के जिला कमेटी के सदस्य थे। कुछ गलतफहमियों के कारण उन्होंने तृणमूल कांग्रेस में जाने का फैसला किया था। लेकिन अंतरात्मा की आवाज सुनकर वह पुनः भाजपा में लौट आए।
अनुराग के साथ अभिजीत घोषाल नामक एक और वकील ने भी भाजपा का झंडा थाम लिया। भाजपा के हुगली सांगठनिक जिले के अध्यक्ष गौतम चटर्जी ने पार्टी का झंडा देकर नवागतों का पार्टी में स्वागत किया।
माना जा रहा है कि जिले के इन वकीलों के भाजपा में शामिल होने से वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले हुगली में भाजपा और मजबूत हो जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
