नाहन, 23 जून (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल में स्थित पीएम श्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी के गंभीर मामले ने शिक्षा विभाग को भी सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। दो दर्जन छात्राओं द्वारा गणित विषय के शिक्षक पर छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए जाने के बाद विभाग ने आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
शिक्षा निदेशक ने यह कार्रवाई जिला सिरमौर के उपनिदेशक शिक्षा से प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के आधार पर की है। साथ ही विभाग ने मामले की गहन जांच के आदेश जारी करते हुए उपनिदेशक को निर्देश दिया है कि वह स्वयं स्कूल जाकर पीड़ित छात्राओं, शिक्षकों और अन्य स्टाफ के बयान दर्ज करें और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट निदेशालय को सौंपें।
गौरतलब है कि शनिवार को स्कूल की 24 छात्राओं ने शिक्षक पर छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया और राजगढ़ थाना में मामला दर्ज किया।
उपनिदेशक शिक्षा राजीव ठाकुर ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि यह आदेश निदेशालय से जारी हुए हैं और जाँच पूरी गंभीरता से की जा रही है जिसके रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
